मैक्रोटेक डेवलपर्स (पुराना नाम लोढ़ा डेवलपर्स) ने आईपीओ के लिए तीसरी बार अर्जी दी


देश की दिग्गज रेसीडेंसियल रीयल एस्टेट कंपनी  लोढ़ा डेवलपर्स (नया नाम मैक्रोटेक डेवलपर्स) ने  तीसरी बार मार्केट रेगुलेटर सेबी को आईपीओ के लिए अर्जी दी है।  आईपीओ के जरिये कंपनी 2500 करोड़ रुपए जुटाएगी। 

कंपनी की आईपीओ लाने की ये तीसरी कोशिश है। इससे पहले 2009 और 2018 में भी कंपनी आईपीओ लाने की कोशिश कर चुकी है।  

माना जा रहा है कि कंपनी इस आईपीओ के जरिये अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करेगी। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज घटाने, जमीन अधिग्रहण कर और नए प्रोजेक्ट को डेवलप करने में करेगी।  

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?




Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं