एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 108 करोड़ रुपये में जस्ट डायल में अपनी 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से स्थानीय खोज इंजन ‘जस्ट डायल’ में अपनी 2.73 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 108 करोड़ रुपये में बेच दी है।

एक विनियामकीय सूचना के अनुसार, ‘जस्ट डायल’ में 8.33 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये अपनी 2.73 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 16,90,653 शेयर बेचे।

इन शेयरों की बिक्री 24 फरवरी, 2021 को की गई।

बिक्री के दिन स्टॉक का भारित औसत मूल्य 639.60 रुपये के आधार पर सौदा लगभग 108.15 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

लेनदेन के उपरांत, जस्ट डायल में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड योजनाओं का हिस्सा 5.60 प्रतिशत रह गया।

(साभार- पीटीआई भाषा) 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'





Plz Follow Me on: 


 

कोई टिप्पणी नहीं