Suryoday (सूर्योदय) स्मॉल फाइनेंस बैंक ने IPO के लिए सेबी को अर्जी दी


Suryoday (सूर्योदय) स्मॉल फाइनेंस बैंक ने IPO के लिए सेबी को अर्जी दी है। अर्जी के मुताबिक, बैंक IPO के तहत 1,15,95,000 ताजा शेयर जारी करेगी, जबकि 84,66,796 शेयर ऑफर फोर सेल (OFS) के तहत पेशकश करेगी। ऑफर फोर सेल के तहत कंपनी के मौजूदा प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचते हैं। 

ओएफएस के तहत इंटरनेशनल फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (आईएफसी), गजा कैपिटल (Gaja Capital), HDFC हॉल्डिंग्स, IDFC फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, DWM (International) मॉरिशस लि., और अमेरिकॉर्प वेंचर्स अपनी-अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी।

मार्च 2020 तक की नेटवर्थ 30 प्रतिशत Adequacy Ratio के साथ 1000 करोड़ रु. थी। बैंक के पास 2800 करोड़ रुपए जमा है, जबकि 3700 करोड़ रुपए का लोन पोर्टफोलियो है। 

Suryoday (सूर्योदय) स्मॉल फाइनेंस बैंक ने IPO के लिए सेबी को अर्जी की डीटेल्स जानने के लिए इस लिकं को क्लिक करें 

एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स और IIFL सिक्योरिटीज इस IPO के मर्चेंट बैंकर्स हैं। 





कोई टिप्पणी नहीं