हैपिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) का IPO 7 सितंबर को खुलेगा, जानें खास खास बातें


डिजिटल सेवा और आईटी सेवा कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का IPO 7 सितंबर को खुलेगा जबकि 9 सितंबर निवेशक इसमें पैसे लगा सकते हैं। कंपनी इस आईपीओ से 702 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 165-166 रुपये प्रति शेयर है। 

इश्यू में 110 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी से 3,56,63,585 शेयर बेचने वाले हैं। कंपनी के प्रमोटर अशोक सूता 84,14,223 शेयर बेचेंगे. जबकि जेपी मॉर्गन एसेट मैनेजमेंट कंपनी की इकाई एमसीडीबी II 2,72,49,362 शेयर बेचेगी। 


फ्रेश शेयरों के इश्यू से होने वाली आय कंपनी की लंबी अवधि की कामकाजी पूंजी और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी, वहीं प्रमोटर्स ही हिस्सेदारी से होने वाली आय प्रमोटर्स की हो जाएगी। 


निवेशक कम से कम 90 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं यानी कम से कम निवेशक को 14850-14940 रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद 90 के गुना में ही लॉट खरीद सकते हैं। 

जहां तक बात कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की है तो 31 मार्च 2020 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने 71,70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जो एक साल पहले 17.36 करोड़ रुपये था यानी करीब करीब 4 गुना मुनाफा। 

इस इश्यू के प्रबंधन का जिम्‍मा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सर्विसेज (इंडिया) पर है. जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू की रजिस्ट्रार है।






कोई टिप्पणी नहीं