रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के
बैंकों के एमडी और सीईओ के साथ बात की
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने आज प्रमुख सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के एमडी / सीईओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो अलग-अलग सत्रों में बैठकें की। बैठकों में रिज़र्व बैंक के उप-गवर्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में गवर्नर ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान सामान्य से सामान्य परिचालन सुनिश्चित करने के लिए बैंकों के प्रयासों की सराहना की।
बैठक के दौरान, अन्य मामलों के साथ निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई।
1. वर्तमान आर्थिक स्थिति की समीक्षा;
2. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, लघु वित्त संस्थानों, आवास वित्त कंपनियों, म्यूचुअल फंड आदि के लिए चलनिधि के साथ अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में ऋण प्रवाह;
3. एमएसएमई के ऋण प्रवाह पर विशेष ध्यान के साथ कार्यशील पूंजी प्रावधान सहित लॉकडाउन के पश्चात ऋण प्रवाह;
4. ऋण किस्तों की चुकौती पर रिज़र्व बैंक द्वारा घोषित तीन महीने के अधिस्थगन का कार्यान्वयन;
5. विश्व भर की अर्थव्यवस्थाओं में मंदी को देखते हुए बैंकों की विदेशी शाखाओं की निगरानी;
6. वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता।
(साभार-www.rbi.org.in)
कोई टिप्पणी नहीं