गोवा सरकार ने उद्योगों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए एक कार्यबल समिति गठित की है। यह समिति कंपनियों और कारोबारों की विभिन्न समस्याओं पर राज्य सरकार के साथ बातचीत के लिए बनायी गयी है।
राज्य के अवर सचिव (उद्योग) ए. एस. महात्मे ने बृहस्तिवार को इस संयुक्त समिति के गठन का आदेश जारी किया।
राज्य के उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे इसके अध्यक्ष हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की गोवा इकाई और राज्य के उद्योग विभाग के प्रतिनिधियों समेत समिति के 11 सदस्य होंगे।
आदेश के मुताबिक कार्यबल समिति का काम गोवा में उद्योग संवर्द्धन और विकास के लिए सरकार और उद्योगों के बीच बेहतर संवाद के लिए एक संस्थागत रुपरेखा बनानी होगी।
गोवा को निवेश और रोजगार के लिए आकर्षक स्थान बनाने पर समिति अपनी सिफारिशें देगी।
(साभार-पीटीआई भाषा)
कोई टिप्पणी नहीं