अशोक लीलैंड की अप्रैल में बिक्री शून्य रही

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की अप्रैल में बिक्री शून्य रही। इसकी बड़ी वजह देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते विनिर्माण और विपणन गतिविधियों पर लगी रोक है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पिछले साल इसी माह में कंपनी ने घरेलू और निर्यात बाजार में 13,626 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि वह कोविड-19 पर भारत सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगी। संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति मिल जाने के बाद वह अपनी कारोबारी गतिविधियां फिर शुरू करेगी। इसके बारे में वह समय पर सूचित भी करेगी।

(साभार-पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं