स्पॉटीफाई ने सारेगामा के साथ भारतीय बाजार के लिए लाइसेंसिंग समझौता किया

म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा स्पॉटीफाई ने सोमवार को कहा कि उसने सारेगामा के साथ भारतीय बाजार के लिए लाइसेंसिंग साझेदारी समझौता किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से भारत में स्पॉटीफाई के उपयोगकर्ताओं को 25 से अधिक भाषाओं में फिल्म संगीत, कर्नाटक संगीत, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और भक्ति संगीत पर आधारित सारेगामा के संपूर्ण कैटलॉग तक पहुंच हासिल होगी।

स्पॉटीफाई के निदेशक (वैश्विक लाइसेंसिंग) पॉल स्मिथ ने कहा, ‘‘स्पॉटीफाई इंडिया पर सारेगामा इंडिया का पूरा कैटलॉग उपलब्ध होने के साथ हमारे उपयोगकर्ताओं को न सिर्फ स्थानीय भाषाओं का संगीत मिलेगा, बल्कि पुराने गीतों तक भी उनकी पहुंच हो सकेगी।’’


(साभार-पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




कोई टिप्पणी नहीं