जी-7 शिखर सम्मेलन को पुनर्निधारित किया गया तो जापान इसमें शामिल होने पर करेगा विचार

जापान सरकार के शीर्ष प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि यदि अमेरिका जी-7 देशों के रद्द हो चुके शिखर सम्मेलन को नए कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करता है, तो उनका देश इसमें शामिल होने पर विचार करेगा।

मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहिदे सुगा ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट किया था कि वह जी-7 देशों के रद्द हो चुके शिखर सम्मेलन को अमेरिका में नए कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं।

ट्रंप ने कैंप डेविड में 10-12 जून के दौरान जी-7 शिखर सम्मेलन को फिर से निर्धारित किया है। इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण इस सम्मेलन को मार्च में रद्द कर दिया गया था।

सुगा ने कहा कि उनके मुताबिक ट्रंप का ट्वीट वैश्विक अर्थव्यवस्था को सामान्य बनाने की उनकी मंशा को व्यक्त करता है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में टोक्यो और वाशिंगटन के बीच बातचीत हो रही है, लेकिन आगे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

(साभार-पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




कोई टिप्पणी नहीं