आठ प्रमुख शहरों में वेयरहाउसिंग मांग जनवरी-मार्च में 29 प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

प्रापर्टी सलाहकार फर्म जेएलएल इंडिया के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के चलते चालू पंचांग वर्ष की पहली तिमाही जनवरी-मार्च 2020 के दौरान देश के आठ प्रमुख शहरों में वेयरहाउसिंग मांग 29 प्रतिशत घटकर 59 लाख वर्ग फुट और नई आपूर्ति 14 प्रतिशत घटकर 90 लाख वर्ग फुट रह गई है।

ये आठ शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे हैं।

जेएलएल इंडिया का अनुमान है कि वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में मांग सीमित बनी रहेगी और कोविड-19 महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण नई आपूर्ति भी स्थगित रहेगी। हालांकि, लॉकडाउन के बाद क्रमिक रूप से मांग बढ़ने की उम्मीद है।


(साभार-पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




कोई टिप्पणी नहीं