जनवरी-मार्च में घरों की बिक्री और नए घरों की आपूर्ति में भारी गिरावट- रिपोर्ट

लगता है घरेलू रियल इस्टेट सेक्टर को अच्छे दिनों के लिए अभी और इंतजार करना होगा। यह सेक्टर स्लोडाउन से पहले से ही गुजर रहा है और अब कोरोना वायरस महामारी ने तो उसकी रही-सही उम्मीद भी तोड़ दी है।  एक निजी ताजा रिपोर्ट तो इसी की तरफ इशारा कर रही है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, रियल इस्टेट कंपनियों ने नौ शहरों में जनवरी-मार्च तिमाही 2019-20 में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत कम घरों की बिक्री की। न्यूज़ कॉर्प समर्थित प्रोपटाइगर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नौ शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे और नोएडा में जनवरी-मार्च 2019-20 के दौरान 69,235 घरों की बिक्री हुई, जबकि जनवरी-मार्च 2018-19 में 93,936 घरों की बिक्री हुई थी। वहीं इस दौरान इन नौ शहरों में नए घरों की आपूर्ति में 51 प्रतिशत की गिरावट आई। जनवरी-मार्च 2019-20 के दौरान 35,668 नए घरों की आपूर्ति हुई जबकि 2018-19 में समान तिमाही में नए घरों की आपूर्ति की संख्या 72,932 थी। 
दूसरे ब्रोकरेज और कंसलटेंट्स का कहना है कि 2020 की जनवरी-मार्च के दौरान घरों की बिक्री में 30-40 प्रतिशत की गिरावट संभावित है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में घरों की बिक्री में 14 प्रतिशत जबकि पुणे में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। अहमदाबाद में घरों की मांग 36 प्रतिशत, बेंगलुरू में 24 प्रतिशत, चेन्नई में 23 प्रतिशत, हैदराबाद में 39 प्रतिशत, गुरुग्राम में 73 प्रतिशत, नोएडा में 26 प्रतिशत और कोलकाता में 41 प्रतिशत घटी है। 


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं