कोविड-19 के प्रबंधन के लिए इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट आनलाइन (iGOT) के नाम से प्रशिक्षण पोर्टल शुरु

पोर्टल का उद्देश्य कोविड महामारी से प्रभावी ढ़ग से निबटने के लिए अग्रिम पंक्ति में तैनात लोगों की क्षमताओं को बढ़ाना 

भारत सरकार कोविड-19 महामारी के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रही है और उसके  अग्रिम पंक्ति में तैनात लोग पहले से ही कोविड-19 से जुड़े राहत कार्यों में लगे हुए हैं ,तथा सराहनीय काम कर रहे हैं। हालांकिमहामारी के अगले चरणों में बढ़ने वाले पोजिटिव मामलों से निबटने के लिए मौजूदा अग्रिम पंक्ति में तैनात लोगों की जगह लेने के लिए एक बड़े मानव संसाधन की आवश्यकता होगी।
Description: http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001NFQ2.gifDescription: http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image0021VW4.gif
     इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने अग्रिम पंक्ति में तैनात कर्मियों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसे लोगों के वास्ते मानव संसाधन विकास मंत्रालय  के दीक्षा प्लेटफार्म पर ऑनलाइन प्रशिक्षण '(iGOT) पोर्टल की शुरुआत की है।  यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से  चिकित्सकोंनर्सोंअर्धचिकित्सा कर्मियोंतकनीशियनोंसहायक नर्सिंग मिडवाइव्स (एएनएम)राज्य सरकार के अधिकारियोंनागरिक सुरक्षा अधिकारियोंविभिन्न पुलिस संगठनोंराष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)नेहरू युवा केंद्र संगठन,  राष्ट्रीय सेवा योजनाभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी,भारत स्काउट और गाइड तथा स्वेच्छा से काम करने के इच्छुक अन्य लोगों के लिए शुरु किया गया है।
यह पोर्टल निम्नलिखित यूआरएल लिंक (https://igot.gov.in) के साथ लांच किया गया है। यह प्लेटफार्म किसी भी जगहकिसी भी समय प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करता है ताकि कोविड से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए आवश्यक कार्यबल को और सशक्त बनाया जा सके।

(साभार-पीआईबी)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं