RBI इस साल 0.75% ब्याज घटाएगा-BofA

कोरोना वायरस के फैलते आतंक से इकोनॉमी को बचाने के लिए दुनिया भर की सरकारें और केंद्रीय बैंक चिंतित हैं। अभी हाल ही में अमेरिका के फेडरल रिजर्व प्रमुख दरों में 0.50% की कटौती की, ताकि इकोनॉमी को पटरी पर रखने के लिए सस्ता कर्ज मिलता रहे। वहीं जर्मनी ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करते हुए 37 खरब रुपए के राहत की घोषणा की है। भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा है कि सरकार और रिजर्व बैंक कोरोनो वायरस से उत्पन्न होने वाली संभावित परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर ठोस कदम उठाए जा सकते हैं। 

इसी सिलसिले में RBI की अगले महीने प्रमुख दरों पर होने वाली बैठक में दरों में भारी कटौती के अनुमान लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग आधे प्रतिशत की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटी (BofA) का मानना है कि रिजर्व बैंक प्रमुख दरों में अप्रैल की बैठक में या उससे पहले 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। हालांकि उसने साथ ही ये भी कहा है कि इकोनॉमी को स्लोडाउन से बाहर निकालने और कोरोना वायरस के असर से बचाने के लिए 2020 में प्रमुख दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। 

>RBI की मौजूदा प्रमुख दर-
Policy Repo Rate: 5.15%
Reverse Repo Rate: 4.90%
Marginal Standing Facility Rate: 5.40%
Bank Rate: 5.40%
CRR: 4%
SLR: 18.25%
Base Rate: 8.45% - 9.40%
MCLR (Overnight): 7.50% - 7.90%
Savings Deposit Rate: 3.25% - 3.50%
Term Deposit Rate > 1 Year: 6.00% - 6.40%





शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं