कोरोना वायरस : जर्मनी ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज दिया


जर्मनी की सरकार ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद शुक्रवार को सबसे बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए कंपनियों को ‘‘असीमित’’ ऋण देने की पेशकश की है, ताकि वे कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए संकट के दौरान भी काम करती रहें।

चांसलर एंजला मर्केल ने कहा कि ‘‘जर्मन सरकार के इतिहास में यह कदम अभूतपूर्व है’’ और कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए जो भी आवश्यक होगा, बर्लिन वह करेगा।

वित्त मंत्री ओलाफ स्कोल्ज ने सरकार के इस कदम की घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी विकास बैंक केएफडब्ल्यू की ओर से दिए गए ऋण की कोई ऊपरी सीमा नहीं है और यही महत्वपूर्ण संदेश है।

अर्थव्यवस्था मंत्री पीटर अल्तमीर ने इसी संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार की ओर से जिस 550 अरब यूरो के पैकेज की घोषणा की गयी है, यह सिर्फ शुरुआत है।



(साभार-पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं