सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी अनुषंगियों को कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिये हैं।
एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार, ‘‘सभी अनुषंगियां कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिये सक्रियता से कदम उठायें।’’
कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि एक साथ बड़ी संख्या में एकत्र होने से बचा जाना चाहिये, और यदि संभव हो तो वीडियो कांफ्रेंस के जरिये काम किया जाना चाहिये।
कंपनी ने संक्रमण से बचने को लेकर उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी के लिये सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट देखने का सुझाव दिया।
कंपनी ने कर्मचारियों को 31 मार्च तक बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने से भी छूट दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं