अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने प्रमुख दरों को घटाकर जीरो किया, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया स्वागत

दुनिया भर के केंद्रीय बैंक और सरकारें कोरोना वायरस के आतंक से इकोनॉमी को बचाने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कुछ दिन पहले ही प्रमुख दरों में 0.50 प्रतिशत की इमर्जेंसी कटौती की थी और अब रविवार को इन दरों में और कमी करते हुए 0-0.25 प्रतिशत कर दिया है। फेडरल रिजर्व ने साथ ही फेड ने 700 अरब डॉलर के क्वांटिटेटिव ईजिंग (क्यूई) प्रोग्राम की भी घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के इस कदम का स्वागत किया है। 

फेडरल रिजर्व ने कहा है कि कोरोना वायरस इंसानों को नुकसान पहुंचा रहा है और इकोनॉमी में दिक्कतें पैदा कर रहा है। इसलिए फेड फंड रेट्स, जो कि वित्तीय संस्थानों के लिए छोटी अवधि का कर्ज के साथ उपभोक्ता कर्ज देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, को 1-1.25% से घटाकर 0-0.25% कर दिया है। 

फेड ने इसके अलावा बैंकों के लिए डिस्काउंट विंडों पर इमर्जेंसी लेंडिंग रेट को 1.25 प्रतिशत से कम करके 0.25 प्रतिशत कर दिया है। लोन की अवधि को भी बढ़ाकर 90 दिनों का किया गया है।  फेडरल रिजर्व ने साथ ही हजारों बैंकों के लिए रिजर्व रिक्वायरमेंट को जीरों कर दिया है ताकि बैंक के पास नकदी देने के लिए अधिक से अधिक पैसे रहे। 

फेडरल रिजर्व ने साथ ही उम्मीद जताई है कि दुनिया के दूसरे केंद्रीय बैंक जैसे बैंक ऑफ कनाडा, बैंक ऑफ इंग्लैंड, बैंक ऑफ जापान, यूरोपीय सेंट्र्ल बैंक कोरोना वायरस का इकोनॉमी पर असर कम करने के लिए मौजूदा डॉलर स्वैप व्यवस्था में बदलाव करके दुनिया भर में डॉलर लिक्विडिटी को बढ़ाएंगे। 



शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं