एंटनी वेस्ट हैंडलिंग (AWHCL) के IPO में अब 16 मार्च तक पैसे लगा सकते हैं, जानें क्यों

ठोस वेस्ट प्रबंधन कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल (AWHCL) के आईपीओ में बोली लगाने की आज यानी 6 मार्च को आखिरी दिन था, लेकिन अब 16 मार्च तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के लिए काफी कम बोलियां मिलने की वजह से तारीख आगे बढ़ाई गई है। ये आईपीओ 4 मार्च को खुला था, लेकिन बंद होने तक केवल आधा ही भरा है। कंपनी ने कहा है कि बाजार में काफी उतार-चढ़ाव की वजह से इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रेस्पांस नहीं मिल पाया इसलिए बोली लगाने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 16 मार्च की गई है।   

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 206 करोड़ रुपये जुटाएगी

कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 294-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है कंपनी इस इश्यू के तहत 35 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी के 57,00,000 इक्विटी शेयर बेचेंगे। 

शेयरधारकों के ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के तहत लीड्स (मॉरीशस) 13,90,322 शेयर, टॉनब्रिज (मॉरिशस) 20,85,502 शेयर, कैब्रिज (मॉरीशस) 7,69,917 शेयर और गिल्डफोर्ड (मॉरिशस) 14,54,259 शेयर बिक्री के लिए पेश करेंगे। 


एंटनी वेस्ट हैंडलिंग आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि लिस्टिंग से कंपनी बतौर ब्रांड मजबूत होगी और शेयरधारकों को लिक्विडिटी मिलेगी। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। 

कंपनी के ग्राहकों में ग्रेटर मुंबई की नगरपालिका, उत्तर दिल्ली की महानगर पालिका, न्यू ओखला इंडस्ट्रीयल डेवेलपमेंट अथॉरिटी (नोएडा), नागपुर महानगर पालिक और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण शामिल हैं। कंपनी जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की परियोजना से भी जुड़ी है।



कंपनी के इश्यू के प्रबंधन की जिम्मेदारी इक्विरियस कैपिटल को मिली है। वित्त वर्ष 2017, 2018, 2019 और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का कर-बाद-मुनाफा क्रमश: 41.04 करोड़ रुपये, 39.88 करोड़ रुपये, 34.42 करोड़ रुपये और 37.84 करोड़ रुपये था।


> IPO की खास बात(Source: bse)

Security TypeEquity
SymbolAWHCL
Issue Period04 Mar 2020 to 16 Mar 2020 Revised)(
Post Issue Modification09 Mar 2020
Post Issue Modification on 9th March '2020 from 10.00 am to 11.00 am
Issue Size – No. of Shares68,46,440
Price Band295.00-300.00
Face Value5.00
Tick Size1.00
Market Lot50
Minimum Bid Quantity1
Maximum Bid Quantity for Qualified Institutional Investors6846400
Maximum Bid Quantity for Non-Institutional Investors3443200
Book Running Lead ManagerEQUIRUS CAPITAL PRIVATE LIMITED
RegistrarLINK INTIME INDIA PRIVATE LIMITED
Blank ASBA FormClick Here
Online ASBA FormClick Here
Revised Online ASBA FormClick Here
Registrars to an Issue and Share Transfer Agents/Depository ParticipantsClick Here
Branches of SCSBs where syndicate / sub syndicate member to submit ASBA formClick Here
List of SCSBs for Syndicate ASBA and under ASBA facilityClick Here
Self Certified Syndicate Banks eligible as Issuer Banks for UPIClick Here





>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं