इटली ने कोरोना वायरस से जूझने के लिये पेश किया 25 अरब यूरो का पैकेज


इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझने के लिये बुधवार को 25 अरब यूरो यानी 28.3 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की।

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार के उपायों को लेकर हुई बैठक के अंतराल के समय कोंटे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने 25 अरब यूरो का आपातकालीन आवंटन किया है।’’

उन्होंने कहा कि तत्काल पूरी राशि का इस्तेमाल नहीं हो सकता है।

इटली के वित्त मंत्री रॉबर्टो गुआलतिएरी ने कहा कि इनमें से आधी राशि का इस्तेमाल तत्काल किया जाएगा और आधी राशि को सुरक्षित कोष में रखा जाएगा।

इटली ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझने के लिये पिछले सप्ताह 7.5 अरब यूरो के पैकेज की घोषणा की थी। अधिकारियों ने तब कहा था कि संक्रमण के प्रसार की गति को देखते हुए पैकेज को बढ़ाया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से इटली में अब तक 631 लोगों की मौत हो चुकी है।


(साभार-पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं