अमेरिका का हैरान करने वाला फैसला, प्रमुख दरों में 0.50% की कटौती, ट्रंप अभी और कटौती चाहते हैं

खतरनाक होते जा रहे कोरोना वायरस के असर से इकोनॉमी को बचाने के लिए अब वित्तीय मोर्चे पर कदम उठाए जा रहे हैं। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने प्रमुख दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती करते हुए सबको चौंका दिया है। इस कटौती के बाद अमेरिका की ब्याज दर 1-1.25 प्रतिशत पर आ गई। 

फेडरल रिजर्व ने प्रमुख दरों में कटौती के बाद कहा कि सर्वसम्मति से दरों में कटौती का फैसला लिया गया है। अमेरिकी इकोनॉमी हालांकि मजबूत बनी हुई है लेकिन कोरोना वायरस के असर से इनकार नहीं किया जा सकता है। 

सात विकसित देशों या जी-7 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों ने कोरोना वायरस के हमले से इकोनॉमी को बचाने के लिए उचित कदम उठाने पर चर्चा हुई थी। इस चर्चा के बाद अमेरिका ने प्रमुख दरों में इमरजेंसी कटौती की है। 

फेडरल रिजर्व की प्रमुख दरों पर चर्चा करने वाली कमेटी ने कहा है कि कोरोना वायरस के हमले से इकोनॉमी को बचाने के लिए अगर और कदम उठाने की जरूरत पड़ी तो उठाया जाएगा। कमेटी ने कहा कि कोरोना वायरस का असर अभी शुरुआती चरण में है लेकिन कितना लंबा चलेगा, अभी से कहना मुश्किल है। 

उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेड द्वारा प्रमुख दरों में की गई कटौती का स्वागत किया है, लेकिन अभी और कटौती की मांग की है। 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं