EaseMyTrip, Puranik Builders समेत चार IPO को सेबी ने दी मंजूरी

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने EaseMyTrip, Puranik Builders, Montecarlo और Chemcon Speciality Chemicals के आईपीओ की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों ने सितंबर-दिसंबर 2019 के दौरान आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी थी। 

EaseMyTrip, Puranik Builders को सेबी से 28 जनवरी को जबकि Montecarlo और Chemcon Speciality Chemicals को 31 जनवरी को 'ऑब्जर्वेशन' हासिल हुआ। आईपीओ, एफपीओ और राइट्स इश्यू के लिए सेबी से 'ऑब्जर्वेशन' हासिल करना जरूरी होता है। 

EaseMyTrip इस आईपीओ के जरिये 510 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके तहत कंपनी के संस्थापक  Nishant Pitti  और   Rikant Pitti ऑफर फोर सेल के जरिये 255-255 करोड़ में अपना हिस्सा बेचेंगे। EaseMyTrip का संचालन Ease Trip Planners Private Ltd करती है। 

Puranik Builders इस आईपीओ के तहत 810 करोड़ रुपए का नया शेयर बेचेगी। इसके अलावा कंपनी के प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ओएफएस के जरिये 18,59, 620 शेयरों की बिक्री करेंगे। माना जा रहा है कि कंपनी का आईपीओ 1000 करोड़ रुपए का हो सकता है। 

Montecarlo  आईपीओ के तहत 450 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर कनुभाई एम पटेल के 30 लाख शेयर ऑफर फोर सेल के जरिये बेचेगी। Montecarlo  के आईपीओ का आकार 550 करोड़ रुपए रह सकता है। 

Chemcon Speciality Chemicals इस आईपीओ के जरिये 350 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके तहत कंपनी 175 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी जबकि प्रोमोटर्स के 43 लाख शेयर ऑफर फोर सेल के तहत बेचेगी। 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं