स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि सलमान खान रीयलमी 6 और रीयलमी 6 प्रो का प्रचार करेंगे।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि सलमान खान रीयलमी 6 और रीयलमी 6 प्रो का प्रचार करेंगे।
रीयलमी के उपाध्यक्ष एवं भारत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा, ‘‘सलमान खान को ब्रांड एम्बैसडर बनाने की वजह यह है कि देश में के सभी क्षेत्रों में वह काफी लोकप्रिय हैं।’’
खान ने कहा कि रीयलमी 6 श्रृंखला काफी ‘स्टाइलिश’ है। ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि यह उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में सफल रहेगी।’’
कंपनी ने कहा है कि नया रीयलमी 6 मध्यम कीमत खंड का स्मार्टफोन है। इसे पांच मार्च को पेश किया जाएगा।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार 2019 में रीयलमी दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन ब्रांड रहा। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में यह चौथे और वैश्विक बाजार में सातवें स्थान पर है।
(साभार-पीटीआई भाषा)
कोई टिप्पणी नहीं