इंश्योरेंस कंपनियों की भी हालत टेलीकॉम और एविएशन कंपनियों जैसी हो जाएगी, अगर...-IRDAI

इंश्योरेंस कंपनियों के बीच अनुचित प्रतिस्पर्द्धा इंडस्ट्री के लिए नुकसानदायी-IRDAI


इंश्योरेंस कंपनियों ने भी अगर टेलीकॉम और एविएशन कंपनियों जैसी प्रतिस्पर्द्धा की, तो इंश्योरेंस कंपनियों की भी हालत टेलीकॉम और एविएशन कंपनियों जैसी खराब हो जाएगी। ये कहना है देश के इंश्योरेंस रेगुलेटरी Insurance Regulatory Development Authority of India (IRDAI) के चेयरमैन सुभाष सी. खुंटिया का। खुंटिया इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक इवेंट में बोल रहे थे। 

खुंटिया का इशारा इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा आपस में अनुचित प्रतिस्पर्धा के कारण अपनी सेवा और अपने प्रोडक्ट की कीमत को काफी सस्ता रखने की तरफ था। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम और एविएशन कंपनियों द्वारा दाम कम रखने से ग्राहकों को तो फायदा हुआ लेकिन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और दिनों दिन उनकी हालत खराब होती गई। उन्होंने  इंश्योरेंस कंपनियों को चेताया कि टेलीकॉम और एविएशन कंपनियों के बीच अनुचित प्रतिस्पर्धा से ग्राहकों को तो फायदा पहुंचा, भले ही कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन  इंश्योरेंस कंपनियों को अगर नुकसान होगा तो ग्राहकों को भी नुकसान होगा। 

उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस इंडस्ट्री को टिकाऊ बनाए रखने के लिए अनुचित प्रतिस्पर्धा पर हर हर हाल में रोक लगाना जरूरी है। खुंटिया ने आगे कहा कि अगर कोई इंश्योरेंस कंपनी किसी दूसरी इंश्योरेंस कंपनी के कारोबार को कम करने के लिए उसके मुकाबले अपनी सेवा और अपने प्रोडक्ट को सस्ता रखती है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

IRDAI के चेयरमैन ने इंश्योरेंस एजेंटों से अनुशासित रहने और समय आईटी रिटर्न फाइल करने की अपील की। 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं