आरकॉम के ऋणदाता संपत्ति बिक्री प्रक्रिया पूरा करने के लिए और समय मांगेंगे


रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से ऋण बिक्री प्रक्रिया को 10 जनवरी से आगे फरवरी अंत तक जारी रखने का आग्रह कर सकती है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीओसी की बृहस्पतिवार को बैठक होने जा रही है जिसमें रिलायंस जियो, एयरटेल, वार्डे कैपिटल और यूवी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की बोलियों पर विचार किया जाएगा।

एक सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘एनसीएलटी के आदेश के अनुसार सीओसी को समूची प्रक्रिया 10 जनवरी तक पूरा करना है। सीओसी इसके लिए और समय मांगेगी। वह इसे फरवरी के अंत तक पूरा करने की अनुमति का आग्रह करेगी।’’

भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वार्डे कैपिटल तथा यूवी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने कर्ज के बोझ से दबी आरकॉम की संपत्तियों की खरीद के लिए बोलियां जमा कराई हैं। आरकॉम का गारंटी वाला कर्ज करीब 33,000 करोड़ रुपये है। ऋणदाताओं ने अगस्त में करीब 49,000 करोड़ रुपये का दावा किया है। आरकॉम ने अपनी सभी संपत्तियों को बिक्री के लिए रखा है। इसमें 122 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम, टावर कारोबार, आप्टिकल फाइबर नेटवर्क और डेटा केंद्र शामिल हैं।

((साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं