यूको बैंक ने बड़े एनपीए खातों से दिसंबर तिमाही में वसूले 800-900 करोड़ रुपये


सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने दिसंबर तिमाही में बड़े एनपीए खातों से 800-900 करोड़ रुपये वसूल किये हैं। बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.के.गोयल ने कहा कि इन खातों में रत्तनइंडिया पावर, एस्सार स्टील, रुचि सोया और प्रयागराज पावर शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिसंबर तिमाही में चार महत्वपूर्ण एनपीए खातों से 800-900 करोड़ रुपये वसूल किये हैं।’’

रिजर्व बैंक के दबाव में फंसी संपत्ति के समाधान के लिये जारी व्यवस्था के तहत रतन इंडिया पावर ने एनसीएलटी से बाहर 6,574 करोड़ रुपये का एक बारगी समाधान किया है।

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इन एनपीए खातों में बैंक का कितना पैसा फंसा हुआ था और वसूली के बाद बैंक के कितने पैसे डूबे।

गोयल ने कहा कि छह जनवरी से 45 दिवसीय ऋण कार्निवाल शुरू हो रहा है। इस दौरान बैंक को करीब 4,000 करोड़ रुपये के ऋण वितरण की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस कार्निवाल में 2,700 करोड़ रुपये के खुदरा ऋण तथा 1,300 करोड़ रुपये के एसएमई ऋण बांटने का लक्ष्य तय किया है।’’


((साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं