साम्ही होटल्स (SAMHI Hotels) के IPO को मंजूरी

साम्ही होटल्स को बाजार नियामक सेबी से IPO यानी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 1800-2000 करोड़ रुपए पूंजी बाजार से जुटाएगी। 

सेबी) को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर में सेबी के पास आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा किये थे। इस पर कंपनी को सेबी से टिप्पणी मिल गयी है। आईपीओ या निर्गम लाने को नियामक की टिप्पणी जरूरी है।

कंपनी के मसौदा पत्र के अनुसार साम्ही होटल के आईपीओ में 1,100 करोड़ के नये शेयर तथा 1,91,45,624 शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

बाजार सूत्रों के अनुसार कुल निर्गम आकार 1,800 से 2,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। कंपनी आईपीओ के जरिये प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज लौटाने तथा सामान्य कंपनी उद्देश्यों में करेगी।

तीस जून 2019 की स्थिति के अनुसार साम्ही होटल्स के फिलहाल 12 शहरों में 27 होटल हैं।

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं