ठोस संकेतों के अभाव के बीच इस सप्ताह शेयर बाजारों में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि , सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बदलाव के कारण कुछ शेयर विशेष में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। विश्लेषकों ने यह बात कही।
टाटा मोटर्स , टाटा मोटर्स डीवीआर , येस बैंक और वेदांता 23 दिसंबर से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स से बाहर हो जाएंगी। उनकी जगह पर अल्ट्राटेक सीमेंट , टाइटन और नेस्ले इंडिया को शामिल किया जाएगा।
विशेषज्ञों ने कहा कि इस बदलाव से शेयर के मूल्य में थोड़ा उतार - चढ़ाव देखने को मिल सकता है क्योंकि फंड मैनेजर अपने पोर्टफोलियो को समायोजित करेंगे।
इसके अलावा , दिसंबर महीने के वायदा एवं विकल्प खंड के सौदे बृहस्पतिवार को समाप्त हो जाएंगे। इसका असर अवकाश के कारण कम कारोबार दिवस वाले सप्ताह में बाजार में देखने को मिल सकता है।
क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को बाजार बंद रहेंगे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा , " पिछले दो हफ्ते हमने बाजार में अच्छी तेजी देखी। अब निवेशक अवकाश के मूड में आ सकते हैं इसलिए बाजार में थोड़ी - बहुत गिरावट आने से इनकार नहीं किया जा सकता है। "
उन्होंने कहा कि आगे चलकर बाजार के लिए केंद्रीय बजट के अहम होने की संभावना है क्योंकि इसमें निवेश को आकर्षित करने के लिए नए कदम उठाए जा सकते हैं।
सैम्को सिक्योरिटीज और स्टॉकनोट के संस्थापक और सीईओ जिमीत मोदी ने कहा , " साल के अंत में कुछ विशेष शेयरों में घट - बढ़ से सिर्फ कुछ क्षेत्रों में तेजी दिख सकती है। "
घरेलू शेयर बाजार की नजर कच्चे तेल की कीमतों , रुपये की चाल और विदेशी निवेशकों के रुख जैसे कारकों पर भी रहेगी।
इसके अलावा , निवेशक रिजर्व बैंक के विशेष मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) पर भी नजर रखेंगे।
आरबीआई खुले बाजार परिचालन प्रक्रिया के तहत 10,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री करेगा।
पिछले सप्ताह के दौरान , सेंसेक्स 671.83 अंक यानी 1.63 प्रतिशत और निफ्टी 185.10 अंक यानी 1.53 प्रतिशत चढ़ा।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं