चीन में कैंसर की दवा पेश करने के लिए सन फार्मा ने एस्ट्राजेनेका से मिलाया हाथ


दिग्गज दवा कंपनी सन फार्मा ने चीन में कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं और उत्पादों को पेश करने के लिए ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका के साथ लाइसेंस समझौता किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

सन फार्मा ने बयान में कहा कि इस करार से चीन में रोगियों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने और उनकी लागत कम करने में मदद मिलेगी। 

समझौते की शर्तों के मुताबिक , सन फार्मा पर करार में शामिल दवाओं के विकास और विनिर्माण की जिम्मेदारी होगी जबकि एस्ट्राजेनेका चीन में इन उत्पादों को प्रोत्साहित करने और वितरित करने का काम करेगी। 

कंपनी ने कहा कि यह समझौता शुरू में उत्पादों की पहली वाणिज्यिक बिक्री से 10 साल के लिए होगा। 

हालांकि , कंपनी ने समझौते से जुड़ी वित्तीय जानकारी नहीं दी है। 


(साभार-पीटीआई भाषा)


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं