पूंजी बाजार नियामक सेबी ने आठ अधिकार क्षेत्रों और अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज की सूची जारी की है जहां सूचीबद्ध कंपनियों को डिपाजिटरी रिसीट जारी करने के लिये स्वीकार्य प्रतिभूतियां देने की अनुमति होगी।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार इस सूची में अमेरिका के नास्डाक और न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज, जापान का टोक्यो एक्सचेंज, दक्षिण कोरिया का कोरिया एक्सचेंज और ब्रिटेन का लंदन स्टॉक एक्सचेंज शामिल है।
इसके अलावा इस सूची में फ्रांस का यूरोनेक्स्ट पेरिस, जर्मनी का फ्रेंकफर्ट , कनाडा का टोरंटो एक्सचेंज और भारत का अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र (आईएफएससी) भी शामिल है।
नियामक ने डिपाजिटरी रिसीट जारी करने के विस्तृत नियम जारी किए थे।
इन स्वीकृत क्षेत्रों के साथ भारत की ओर से किसी जांच की जरूरत पड़ने पर सूचनाओं और सहयोग के क्षेत्र में संधि है।
कोई टिप्पणी नहीं