अमेजन, फ्लिपकार्ट के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करेंगे देश भर के कारोबारी: कैट


देश भर के 700 से अधिक शहरों में कारोबारी बुधवार को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-वाणिज्य कंपनियों के अनैतिक एवं अनुचित कारोबारी तौर तरीकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी।

कैट ने पहले भी कई बार आरोप लगाया है कि ये कंपनियां कानून का दुरुपयोग कर रही हैं और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रावधानों का उल्लंघन कर रही हैं।

कैट ने कहा कि कारोबारी 700 से अधिक शहरों में प्रदर्शन करेंगे और 20 नवंबर को ‘राष्ट्रीय विरोध दिवस’ के रूप में मनायेंगे।

कैट ने कहा कि दिल्ली में सदर बाजार में दोपहर साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे के दौरान धरना दिया जायेगा।



(साभार-पीटीआई भाषा)


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं