चीन ने विदेशी निवेशकों के लिए खोले दरवाजे, बाजार पहुंच से जुड़ी नकारात्मक सूची को किया छोटा


आर्थिक नरमी के बीच चीन ने घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से नकारात्मक सूची में शामिल उत्पादों और सेवाओं की संख्या में शुक्रवार को कटौती की।

इस सूची में ऐसे क्षेत्र और कारोबारों को रखा गया है , जिसमें निजी निवेशकों के प्रवेश पर रोक है।

चीन के आधिकारिक मीडिया ने कहा कि 2019 की सूची में 131 वस्तुओं को शामिल किया गया है। यह 2018 की सूची से 20 कम है।

राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग (एनडीआरसी) के अनुसार , जिन वस्तुओं को सूची से बाहर किया गया है , उनमें से अधिकांश सेवा उद्योग से जुड़ी है। इसमें नर्सिंग होम , सामाजिक कल्याण संस्थान और अग्निशमन सेवाओं की स्थापना शामिल है।

आयोग ने कहा कि इस सूची से चीन के बाजार को संसाधन आवंटन में निर्णायक भूमिका निभाने और बाजार पहुंच को आसान बनाने में मदद मिलेगी।

चीनी विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार पहुंच के लिए नकारात्मक सूची को छोटा करना इस बात को दोहराता है कि चीन अपने बाजार को खोलने के लिए तैयार है। साथ ही घरेलू तथा विदेशी इकाइयों के साथ एकसमान व्यवहार करने का प्रयास कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2019 की तीसरी तिमाही में सुस्त होकर 6 प्रतिशत पर आ गई है। यह वृद्धि दर का तीन दशक का निचला स्तर है।


(साभार-पीटीआई भाषा)


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं