अक्टूबर में रिकॉर्ड 2.53 लाख करोड़ रुपये के ऋण बांटे गए-सरकार

अक्‍टूबर, 2019 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की ग्राहक आउटरीच पहल

ग्राहकों से संपर्क साधने और उन्‍हें ऋण देने की इच्‍छा जताने के लिए पीएसबी को वित्‍त मंत्री द्वारा दिया गया निर्देश अक्‍टूबर, 2019 के दौरान पीएसबी की ग्राहक आउटरीच पहल के रूप में सामने आई

अक्‍टूबर, 2019 के दौरान देश भर के 374 जिलों में आउटरीच शिविर लगाए गए

एक महीने में रिकॉर्ड 2.53 लाख करोड़ रुपये के ऋण बांटे गए

अक्‍टूबर, 2019 के दौरान पीएसबी ने गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को कुल 19,627.26 करोड़ रुपये का ऋण दिया


केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री द्वारा सितम्‍बर, 2019 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को दिए गए निर्देश को ध्‍यान में रखते हुए पीएसबी ने अन्‍य बैंकों और एनबीएफसी के सहयोग से प्रथम चरण में 226 जिलों (01.10.2019 से 09.10.2019 तक) और दूसरे चरण में 148 जिलों (21.10.2019 से 25.10.2019 तक) में ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए। पीएसबी ने इन शिविरों में अत्‍यंत सक्रियता के साथ अपने ग्राहकों से खुलकर संवाद किया और विवेकाधीन मानकों के अनुसार ऋणों की मंजूरी देने,  खाते खोलने के साथ-साथ खातों से ‘आधार’ एवं मोबाइल नम्‍बर को जोड़ने तथा भीम एप को लोकप्रिय बनाने जैसे विभिन्‍न कार्यकलापों के लिए अथक प्रयास किए। इस अभियान के साथ-साथ पीएसबी की विभिन्‍न शाखाओं अर्थात इन शिविरों से बाहर भी ग्राहकों से संपर्क साधने के लिए इसी तरह के व्‍यापक प्रयास किए गए।
इस पहल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों से जुड़ी मुख्‍य बातें निम्‍नलिखित हैं :
  • अक्‍टूबर, 2019 के दौरान कुल मिलाकर 2,52,589 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए, जिनमें शिविरों एवं सभी शाखाओं में बांटे गए ऋण भी शामिल हैं।
  • नये सावधि ऋण के तहत कुल मिलाकर 1,05,599 करोड़ रुपये बांटे गए।
  • कार्यशील पूंजी से जुड़े नये ऋणों के तहत कुल मिलाकर 46,800 करोड़ रुपये बांटे गए।
  • कुल नये सावधि ऋण + कार्यशील पूंजी से जुड़े नये ऋण (1,05,599 करोड़ रुपये +46,800 करोड़ रुपये) दरअसल कुल वितरण का 60 प्रतिशत आंके गए।
  • अक्‍टूबर, 2019 के दौरान एनबीएफसी को कुल मिलाकर 19,627.26 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया।
संबंधित ब्‍यौरा नीचे दिया गया है :  
  1. ग्राहक आउटरीच पहल में ऋण वितरण का डेटा
प्रथम ग्राहक आउटरीच पहल के दौरान
01.10.2019 से 9.10.2019 तक
द्वितीय ग्राहक आउटरीच पहल के दौरान
9.10.2019 से 31.10.2019 तक
01.10.2019 से 31.10.2019 तक
राशि (करोड़ रुपये में)
81,695
1,70,893
2,52,589


2. ग्राहक आउटरीच पहल में पीएसबी के ऋण वितरण का डेटा – उत्‍पाद-वार
क्र.सं.
उत्‍पाद
प्रथम ग्राहक आउटरीच पहल के दौरान
01.10.2019 से 9.10.2019 तक
द्वितीय ग्राहक आउटरीच पहल के दौरान

9.10.2019 से 31.10.2019 तक
01.10.2019 से 31.10.2019 तक
राशि (करोड़ रुपये में)
1
होम लोन
2,688
9,478
12,166
2
वाहन ऋण
1,638
5,447
7,085
3
शिक्षा ऋण
152
273
425
4
अन्‍य पर्सनल लोन
3,503
11,747
15,250
5
एमएसएमई लोन
13,956
23,254
37,210
6
कृषि ऋण
11,451
29,053
40,504
7
कंपनियां
46,224
76,561
1,22,785
8
एनबीएफसी
1,175
12,488
13,663
9
एनबीएफसी को आगे उधार देना
908
2,592
3,500
कुल योग
81,695
1,70,893
2,52,589

3. अक्‍टूबर, 2019 के दौरान एनबीएफसी को दिया गया ऋण
श्रेणी
वितरण (करोड़ रुपये में)
आगे उधार देना (ऑन-लेंडिंग)/ प्रारंभिक ऋण (को-ऑरिजिनेशन)
15,297.18
पूल बायआउट
1,453.13
पीसीजीएस
2,876.95
कुल
19,627.26
स्रोत : बैंक



(साभार-पीआईबी)


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं