निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं IPO, शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद

अभी हाल ही में लांच हुए IRCTC के आईपीओ को जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिला। कंपनी ने बिक्री के लिए जितने शेयर्स जारी किए, उसके मुकाबले 112 गुना बोलियां मिलीं। इस  साल लॉन्च हुए ज्यादातर आईपीओ निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। शेयर बाजार यानी सेकंडरी मार्केट में जारी भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद करीब 70 प्रतिशत आईपीओ अपने निर्गम प्राइस से ऊपर चल रहे हैं और निवेशकों को 95 प्रतिशत तक रिटर्न दे चुके हैं। 

जानकारों के मुताबिक, अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर, इकोनॉमी में सुस्ती, खराब निवेशक सेंटिमेंट और विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार भारतीय बाजार से पैसे निकाले जाने की वजह से शेयर बाजार में भारी उठा-पटक देखी जा रही है। 

उन्होंने आगे ये भी कहा कि शेयर बाजार में भारी उठा-पटक के बावजूद निवेशकों के बीच अच्छे आईपीओ की मांग बनी हुई है। 

इस साल अब तक 11 कंपनियों के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं, जिनमें से 8 ने निवेशकों को 7 से लेकर 95 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। हालांकि, बाकी 3 कंपनियों के शेयर्स निवेशकों को लुभाने में नाकाम रहे हैं और उनके बाजार भाव 4 अक्टूबर 2019 तक के प्रदर्शन के हिसाब से उनकी निर्गम कीमत से कम हैं।


जुलाई में शेयर बाजार पर लिस्ट हुई IndiaMART InterMESH का बाजार भाव उसकी निर्गम कीमत के मुकाबले बीएसई पर 95 प्रतिशत अधिक है। उसके बाद Neogen Chemicals ने सबसे ज्यादा  76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
वहीं Affle (India) Ltd के शेयर्स ने जहां 49 प्रतिशत, जबकि Metropolis Healthcare ने 40 प्रतिशत तक का रिटर्न इस समय तक दिया है। 
इन सबके अलावा, Polycab India ने 24 प्रतिशत, Rail Vikas Nigam Ltd ने 21 प्रतिशत, Chalet Hotels ने 12 प्रतिशत और Spandana Sphoorty Financial ने 7 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 
इन सबके विपरीत, MSTC, Sterling & Wilson Solar और Xelpmoc Design and Tech निवेशकों को लुभाने और सकारात्मक रिटर्न देने में नाकाम रही है। 
इस साल मार्च में शेयर बाजार पर लिस्ट हुई MSTC 24 प्रतिशत, जबकि अगस्त में लिस्ट हुई Sterling & Wilson Solar 23 प्रतिशत तक फिसल चुकी है।  Xelpmoc Design and Tech के शेयर निर्गम प्राइस के मुकाबले 4.5 प्रतिशत लुढ़क चुके हैं। 
उधर, इस समय तक बीएसई सेंसेक्स ने काफी उतार-चढ़ाव के बीच 4 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। 
इस साल तक अब तक 13 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 11,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं, जो कि साल 2018 में 24 कंपनियों के आईपीओ द्वारा जुटाए गए  30,959 करोड़ रुपए से काफी कम है। 
इस साल अब तक 13 कंपनियों के आईपीओ लांच हुए हैं। उनमें से दो कंपनियों IRCTC और Vishwaraj Sugar Industries के आईपीओ निवेश के लिए बंद हो चुके हैं और इसी महीने यानी अक्टूबर में शेयर बाजार पर लिस्ट होने वाले हैं। 
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं