शुभ लोन्स को रिजर्व बैंक से एनबीएफसी के लिए लाइसेंस


फिनटेक क्षेत्र की स्टार्ट अप शुभ लोन्स को भारतीय रिजर्व बैंक से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) स्थापित करने के लिए लाइसेंस मिल गया है। कंपनी ने कहा कि उसे यह लाइसेंस अपनी मूल कंपनी डाटासाइन टेक्नोलॉजी की अनुषंगी ‘एकाग्रता’ के जरिये मिला है।

शुभ लोन्स ने कहा कि उसने पहले ही ओमिदयार नेटवर्क इंडिया से 34 करोड़ रुपये का श्रृंखला ए 2 वित्त पोषण जुटाया है।

शुभ लोन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनिष आनंद ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक द्वारा दिए गए नए लाइसेंस से हमारे ग्राहकों को काफी लाभ होगा। एनबीएफसी लाइसेंस के जरिये हम अभी तक वंचित रहे क्षेत्रों को कर्ज उपलब्ध करा सकेंगे। साथ ही भागीदारों के साथ सह ऋण दे सकेंगे।’’


(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 



Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं