चीन के साथ व्यापार समझौते की अच्छी संभावना: ट्रंप


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार समझौते की अच्छी संभावना है। उन्होंने व्यापार वार्ता के लिये चीन के उप-प्रधानमंत्री लिऊ ही की अमेरिका यात्रा से पहले यह बात कही है।

व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका और चीन 10 अक्टूबर को अगले दौर की व्यापार वार्ता करेंगे। दुनिया के दो प्रमुख देश अपने व्यापार युद्ध को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस वार्ता में अमेरिकी पक्ष की अगुवाई अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन करेंगे। चीन के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उप प्रधानमंत्री ल्यू ही करेंगे।

व्हाइट हाउस के अनुसार इस बैठक में जबरन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, बौद्धिक संपदा अधिकार,सेवा, गैर शुल्क बाधाओं, कृषि और प्रवर्तन के मुद्दों पर चर्चा होगी।

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की उनकी नीति का इच्छित परिणाम आया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने चीनी वस्तुओं पर शुल्क लगाने के रूप में काफी राशि प्राप्त की है...।’’

उन्होंने कहा कि चीन के साथ व्यापर समझौते की काफी संभावना है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘समझौता होता है या नहीं, मुझे नहीं पता। लेकिन निश्चित रूप से अच्छी संभावना है...।’’

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन दस माह से अधिक से व्यापार करार को लेकर वार्ता कर रहे हैं।


(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 



Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं