निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सीबीआरई


रीयल एस्टेट के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी सीबीआरई साऊथ एशिया प्राइवेट लि. ने देश भर में बाहर से आकर बड़े शहरों में काम करने वाले मजदूरों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य और पोषण सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की है और प्रारंभिक 5 करोड़ रुपये के निवेश से एक कोष बनाया है।

सीबीआरई के 25 साल पूरे होने पर गठित ‘सीबीआरई केयर्स’ फाउंडेशन फिलहाल निर्माण क्षेत्रों में कार्यरत प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण पर गौर करेगा।

सीबीआरई के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत, दक्षिण पूर्वी एशिया, मध्यपूर्व और अफ्रीका) अंशुमन मैगजीन ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीबीआरई केयर्स एक पहल- के जरिये हम निर्माण क्षेत्रों में गांवों और छोटे शहरों से बड़े शहरों आकर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों के लिये बेहतर स्वास्थ्य, टीकाकरण, स्वच्छता जैसी चीजों उपलब्ध कराने पर काम करेंगे। फिलहाल इसके लिये 5 करोड़ रुपये का कोष बनाया गया है।’’

उल्लेखनीय है कि बाहर से आकर महानगरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को उपेक्षा, असुरक्षित माहौल, कुपोषण, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर गौर करते हुए सीबीआरई ने यह पहल की है।

इस पहल के तहत सामाजिक कार्यकर्ताओं, डाक्टरों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्माण स्थलों के साथ महिलाओं, बच्चों और किशारों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।

मैगजीन ने कहा कि फिलहाल यह कार्यक्रम तीन शहरों..दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू... में चलाया जाएगा। बाद में इसका विस्तार अन्य शहरों में किया जाएगा।

इस मौके पर सीबीआरई समूह के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बॉब सुलेन्टिक भी मौजूद थे।



(साभार- पीटीआई भाषा)


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं