भारतीय स्टेट बैंक ने एमसीएलआर में की 0.10 प्रतिशत की कटौती


भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को 0.10 प्रतिशत कम करने की बुधवार को घोषणा की।

बैंक ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि संशोधित दरें 10 अक्टूबर से प्रभावी होंगी।

बैंक ने इस साल एमसीएलआर में यह छठी कटौती की है। यह कटौती रेपो दर से जुड़े ऋण पर प्रभावी नहीं होगी।

इस कटौती के बाद एक साल के ऋण का एलसीएलआर कम होकर 8.05 प्रतिशत पर आ गया है।


(सौ. पीटीआई भाषा)


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं