बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने प्रतिभूति बाजार में साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिये एक त्रिस्तरीय प्रणाली की योजना तैयार की है। सेबी की योजना विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिये डेटा विश्लेषण तथा नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियां बहाल करने की है।
सेबी ने 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।
उसने कहा कि नियमन के दायरे में आने वाले निकायों के लिये एक साइबर सुरक्षा एवं अनुपालन रिपोर्टिंग प्रणाली बनाने की योजना है। यह प्रणाली साइबर सुरक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिये सरकार तथा अन्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नियामकों के साथ सहयोग करेगी।
इसके अलावा साइबर सुरक्षा की तैयारियों तथा शेयर बाजार, क्लियरिंग कॉरपोरेशन्स एंड डिपॉजिटरीज और सेबी समेत बाजार बुनियादी संरचना संस्थानों की साइबर जोखिमों से निपटने की क्षमता के लिये साइबर क्षमता सूचकांक भी तैयार किया जाएगा।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं