ईडी को दीपक तलवार से जुड़े मामले में होटल हॉलीडे इन को कुर्क करने की मंजूरी मिली


मनी लौंड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के एक विशेष प्राधिकरण ने यहां एरोसिटी में स्थित होटल हॉलीडे इन को कुर्क करने की मंजूरी दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

ईडी ने एक बयान में कहा कि यह आदेश विमानन कंपनियों के लिये कथित तौर पर लॉबिंग करने वाले दीपक तलवार के खिलाफ दर्ज मनी लौंड्रिंग के एक मामले के संबंध में आया है।

उसने कहा कि ईडी ने 28 मार्च को कुर्की का आदेश दिया था। इस आदेश को पीएमएलए के निर्णय लेने वाले प्राधिकरण ने 19 सितंबर को मंजूरी दी।

इस होटल की कीमत 127.69 करोड़ रुपये है।

तलवार अभी न्यायिक हिरासत में है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद एजेंसी अब होटल को कुर्क कर सकती है।

तलवार को इस साल जनवरी में दुबई से प्रत्यर्पण के जरिये लाया गया था। उसके बाद ईडी ने उसे हिरासत में ले लिया था।


(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं