ई-वोटिंग के लिए मोबाइल एप पर काम कर रहा है सेबी


भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) सूचीबद्ध कंपनियों के खुदरा निवेशकों की ई-वोटिंग के लिए एक मोबाइल एप पर काम कर रहा है। इससे खुदरा निवेशक प्रबंधन प्रस्तावों में अधिक भागीदारी कर सकेंगे, विशेष रूप से कंपनी के कामकाज के संचालन से संबंधित प्रस्तावों में।

नियामक ने कहा कि इसके अलावा खुदरा निवेशकों को पंजीकृत प्रॉक्सी एडवाइजरों की सिफारिशों को लेकर संबंधित लिंक भी उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है ताकि ऐसे निवेशक सूचीबद्ध कंपनियों के प्रस्तावों पर सही जानकारी के आधार पर निर्णय ले सकें।

सेबी ने कहा कि इन कदमों का मकसद सूचीबद्ध कंपनियों में कामकाज के संचालन को बेहतर करना है।

सेबी की 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ई-वोट डालने की प्रक्रिया को सुगम करने और खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने को ई-वोटिंग के लिए साझा मोबाइल एप पर काम कर रहा है।’’

सेबी ने कहा कि भारतीय निवेशकों को जल्द विदेशों में जारी प्रतिभूतियों को भारत में अपने डीमैट खातों में रखने की सुविधा मिलेगी।


(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं