विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त महीने में भारतीय पूंजी बाजारों से 5,920 करोड़ रुपये की निकासी की है। हालांकि सरकार ने पिछले सप्ताह एफपीआई पर लगाए गए बढ़े हुए अधिभार को वापस लेने की घोषणा कर दी है।
मॉर्निंगस्टार के वरिष्ठव विश्लेषक प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कहा कि अगस्त में पूंजी बाजारों (शेयर और ऋण) से निकासी उम्मीदों के अनुकूल नहीं है क्योंकि सरकार पिछले सप्ताह विदेशी और घरेलू निवेशकों पर बजट में धनाढ्य लोगों पर करअधिभार बढ़ाने का निर्णय वापस लेने की घोषणा कर चुकी है।
डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार एक से 30 अगस्त के दौरान एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 17,592.28 करोड़ रुपये की निकासी की। इस दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से ऋण या बांड बाजार में 11,672.26 करोड़ रुपये डाले। इस तरह की उनकी कुल निकासी 5,920.02 करोड़ रुपये रही।
जुलाई में विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार से शुद्ध रूप से 2,985.88 करोड़ रुपये निकाले थे।
इससे पहले एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों में जून में शुद्ध रूप से 10,384.54 करोड़ रुपये, मई में 9,031.15 करोड़ रुपये, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपये, मार्च में 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं