चीन ने अमेरिका के उत्पादों की 16 श्रेणियों से शुल्क हटाने की घोषणा की


चीन ने अमेरिका के उत्पादों की 16 श्रेणियों के ऊपर लगे शुल्क को हटाने की बुधवार को घोषणा की।

दोनों देश एक साल से अधिक समय से व्यापार युद्ध में शामिल हैं और एक-दूसरे के सैंकड़ों अरब डॉलर के सामान पर शुल्ग लगा चुके हैं। चीन ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब अमेरिका के साथ अगले महीने नये दौर की व्यापार वार्ता होने वाली है।

सीमा शुल्क आयोग के अनुसार, यह छूट 17 सितंबर से प्रभावी होगी। छूट की समयसीमा एक साल बाद समाप्त होगी।

आयोग ने शुल्क के दायरे से निकलने वाले उत्पादों की दो सूची जारी की। इनमें समुद्री खाद्य उत्पाद तथा कैंसर के रोकथाम की दवाएं शामिल हैं। यह पहला मौका है जब चीन ने कुछ उत्पादों से शुल्क हटाने की घोषणा की है।

छूट पाने वाले अन्य उत्पादों में अल्फाल्फा पैलेट (एक प्रकार का पशु चारा), मछलियों का चारा, चिकित्सकीय लिनियर एक्सेलेरेटर आदि शामिल हैं।


(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं