कृषि निर्यात में अप्रैल-जुलाई में 14.39 प्रतिशत की गिरावट


देश का कृषि निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई तिमाही में 14.39 प्रतिशत घटकर 5.45 अरब डॉलर (करीब 38,700 करोड़ रुपये) रहा।

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद नर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) के आंकड़े के अनुसार आलोच्य अवधि में बासमती और गैर-बासमती चावल का निर्यात 9.26 प्रतिशत घटकर 1.56 अरब डॉलर रहा।

गैर-बासमती चावल का निर्यात 38.3 प्रतिशत घटकर 69.5 करोड़ डॉलर रहा।

जिन अन्य उत्पादों के निर्यात में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें ग्वार गम, मूंगफली, भैंस का मांस, बकरे का मांस, कुक्कुट और डेयरी उत्पाद, प्रसंस्कृत फल एवं सब्जियां, फूल और बीज शामिल हैं।



(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं