ओएनजीसी ने असम में तेल एवं गैस के 220 से अधिक कुओं की खुदाई करने के लिये अगले पांच साल में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की बुधवार को घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि उसने राज्य में खोज तथा उत्पादन की गतिविधियों को विस्तार देने के लिये असम सरकार के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने कहा कि तेल एवं गैस के 220 से अधिक कुओं की खुदाई के लिये यह निवेश किया जा रहा है।
कंपनी ने कहा, ‘‘ओएनजीसी 2022 तक तेल आयात 10 प्रतिशत कम करने के प्रधानमंत्री के आह्वान तथा पूर्वोत्तर हाइड्रोकार्बन विजन 2030 को ध्यान में रखते हुए अपनी गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दे रही है।’’
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं