सेबी ने आईएलएंडएफएस पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना


बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आईएलएंडएफएस पर बुधवार को 10 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।

आईएलएंडएफएस के निदेशक मंडल ने पिछले साल जुलाई में हुई बैठक में राइट इश्यू के जरिये 4,500 करोड़ रुपये के इक्विटी इंफ्यूजन का निर्णय लिया था। कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी नहीं दी। सेबी ने इसी कारण जुर्माना लगाया है।

सेबी ने कंपनी को 45 दिनों के भीतर इसका भुगतान करने को कहा है।

सेबी ने एक अन्य आदेश में आरटी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के प्रवर्तकों और इसके शेयरधारक नीलकंठ रियल्टर्स पर सूचीबद्धता और खुलासा नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

कंपनी के प्रवर्तकों में भाविक भिमज्यानी, रश्मि भिमज्यानी, रेखा भिमज्यानी, रश्मि सी भिमज्यानी एचयूएफ, एन एच पोपट और आर टी एग्रो प्रा. लि. पर जुर्माना लगाया गया हे।



(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं