दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को इन अटकलों को सिरे से खारिज किया कि वह छह दूरसंचार सर्किलों से हट रही हैं, जहां उसके राजस्व में कमी दर्ज की गयी है।
बैंक ऑफ अमेरिका मेर्रिल लिंच की रपट में कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड उन छह सर्किलों से हट जाएगी, जहां उसकी बाजार हिस्सेदारी में लगातार कमी आ रही है। रपट में हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर एवं असम की पहचान वैसे इलाकों के रूप में की गयी थी, जहां से वीआईएल हट सकती है।
वोडाफोन आइडिया ने बयान में कहा है, 'कुछ मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि वोडाफोन आइडिया हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और असम से हट सकती है। हम इन अटकलों को पूरी तरह आधारहीन एवं तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए खारिज करते हैं। वोडाफोन आइडिया इन क्षेत्रों में अपनी सेवाओं को लेकर प्रतिबद्ध है और करोड़ों ग्राहकों को अपनी सेवाएं जारी रखेगा।'
जेएम फाइनेंशियल की रपट के मुताबिक दूरसंचार कंपनी की राजस्व हिस्सेदारी में लगभग सभी सर्किलों में गिरावट दर्ज की गयी है।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं