श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी की ऋण प्रतिभूति (बांड) के जरिए पूंजी जुटाने की योजना है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी आंतरिक समिति ऋण प्रतिभूति के जरिए पूंजी जुटाने पर विचार करने के लिए अगले महीने बैठक करेगी।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने शेयर बाजार को बताया , " कंपनी विभिन्न विकल्पों के जरिए धन जुटाने पर विचार कर रही है। इसमें सार्वजनिक निर्गम या निजी नियोजन के आधार पर ऋण प्रतिभूतियों को जारी करना भी शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि बाजार की स्थिति के आधार पर कंपनी की बैंकिंग एवं वित्त समिति / एनसीडी या बांड जारी करने से जुड़ी समिति अगले महीने बैठक करेगी। बैठक में ऋण प्रतिभूति के निर्गम मूल्य समेत शर्तों को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा।
हालांकि , कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसकी कितनी पूंजी जुटाने की योजना है।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं