दवा बनाने वाली कंपनी ग्लेनमार्क ने दाद, खाज, खुजली आदि के इलाज में इस्तेमाल होने वाली क्रीम का 31 हजार से अधिक ट्यूब अमेरिकी बाजार से वापस मंगाने की घोषणा की है। अमेरिका के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा नियामक यूएसएफडीए ने इसकी जानकारी दी है।
कंपनी की अमेरिकी इकाई दवाओं की इस खेप को वापस मंगा रही है।
यूएसएफडीए की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्लेनमार्क फार्माश्यूटिकल्स इंक यूएसए क्लोट्रिमेजोल और बीटामिथेसोन डाईप्रॉपियोनेट क्रीम का 15 ग्राम वाला ट्यूब वापस मंगा रही है। कंपनी कुल 31,224 ट्यूब मंगा रही है। ये ट्यूब हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित संयंत्र में बनाये गये हैं।
कंपनी इसके अलावा लिसिनोप्रिल की 39,216 बोतलें और हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड टैबलेट की 100 बोतलें भी अमेरिकी बाजार से वापस मंगा रही है।
(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कंपनी की अमेरिकी इकाई दवाओं की इस खेप को वापस मंगा रही है।
यूएसएफडीए की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्लेनमार्क फार्माश्यूटिकल्स इंक यूएसए क्लोट्रिमेजोल और बीटामिथेसोन डाईप्रॉपियोनेट क्रीम का 15 ग्राम वाला ट्यूब वापस मंगा रही है। कंपनी कुल 31,224 ट्यूब मंगा रही है। ये ट्यूब हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित संयंत्र में बनाये गये हैं।
कंपनी इसके अलावा लिसिनोप्रिल की 39,216 बोतलें और हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड टैबलेट की 100 बोतलें भी अमेरिकी बाजार से वापस मंगा रही है।
(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं