वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के
अनुदेशों के अनुसार इण्डियन ओवरसीज़ बैंक, राँची क्षेत्र द्वारा अपने क्षेत्र की
शाखाओं के साथ दिनांक 17 और 18 अगस्त को क्षेत्रीय स्तर पर बैठक की, जिसमें
शाखाओं की समीक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के मसले पर विचारों का
आदान-प्रदान किया गया। शाखाओं के साथ हुए इस अभ्यास के साथ ही विचार आमंत्रित करने
के लिए सरकार द्वारा तैयार की गई बॉटम अप (bottom up) परामर्श प्रक्रिया का प्रथम
चरण पूरा हो गया।
यह अपनी प्रकार का पहली परामर्श
प्रक्रिया थी जिसमें शाखाओं को अपने प्रदर्शन की स्वयं समीक्षा करने का अवसर मिला।
उऩ्हें बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तक
करने व आगे की राह तलाशने के लिए अपने विचार रखने का मौका मिला।
इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य था उन उपायों
की तलाश करना जिनके जरिए अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को क्रेडिट की
उपलब्धता में वृद्धि की जा सके और नवोन्मेषी कदमों के लिए तकनीक का उपयोग किया जा
सके और बड़े-बड़े आंकड़ों का आकलन करने में बैंक समर्थ हो सकें। बैंकों को कैसे
अधिक ग्राहकोन्मुख बनाया जाए और वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, आंत्रप्रेन्योर्स,
युवाओं, छात्रों और महिलाओं की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं के अनुसार ढाला जा सके।
बैठक का मुख्य फोकस बैंकों का प्रदर्शन
और निम्न प्रदत्त राष्ट्रीय प्राथमिकता के क्षेत्रों पर चर्चा करना था, जैसे:
1. आर्थिक संवृद्धि के लिए ऋण सहयोग
2. इंफ्राट्रक्चर इंडस्ट्री
3. कृषि क्षेत्र व नील अर्थव्यवस्था
5. एमएसएमई/मुद्रा/ स्टैंड अप इंडिया
6. शिक्षा ऋण
7. एक्सपोर्ट क्रेडिट
8. हरित अर्थव्यवस्था
|
9. स्वच्छ भारत
10. वित्तीय समावेशन व महिला सशक्तिकरण
11. डीबीटी
12. न्यूनतम नकदी/डिजिटल अर्थव्यवस्था
13. ईज़ ऑफ लीविंग
14. एमएसएमई: स्थानीय प्राथमिकताओं के साथ सरोकार
15. कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी
16. जल शक्ति
|
परामर्श के परिणामस्वरूप, कई ऐसे विचार
और नवोन्मेषी सुझाव आए जिनकी मदद से इण्डियन ओवरसीज़ बैंक और विशेषतौर पर राँची
क्षेत्र अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकता है और भविष्य के लिए अपनी योजना तैयार कर
सकता है। इन सुझावों को इक्ट्ठा कर अंचल स्तर पर अग्रेषित पर दिया गया है ताकि
एसएलबीसी(SLBC)/ राज्य स्तर पर आगे चर्चा की जा सके।
विचारों के आदान-प्रदान की इस
प्रक्रिया से शाखा स्तर पर एक नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है और राँची क्षेत्र पूरी
ताकत के साथ भविष्य के रोडमैप को लागू करने, अपने प्रदर्शन में सुधार लाने और खुद
को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं की ओर उन्मुख कर आगे बढ़ने के लिए तैयार है ताकि भारत
की तरक्की की कहानी में आइओबी भी साझीदार बन सके।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं