ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन डॉट इन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने देश में अपने सबसे बड़े फुलफिलमेंट सेंटर के विस्तार के लिये जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट सिटी के साथ एक पट्टे पर हस्ताक्षर किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अभी यह सेंटर चार लाख वर्गफीट में फैला हुआ है। अब इसे 1.8 लाख वर्गफीट और विस्तृत किया जाएगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘इस निवेश के बाद अमेजन डॉट इन के पास राज्य में तीन फुलफिलमेंट सेंटर हो जाएंगे जिनके पास सम्मिलित तौर पर 8.5 लाख वर्गफीट से अधिक क्षेत्र होगा।’’
हालांकि कंपनी ने विस्तार के लिये किये जाने वाले निवेश की राशि की जानकारी नहीं दी।
अमेजन के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट, एशिया) अखिल सक्सेना ने कहा कि इस विस्तार से रोजगार के सैकड़ों अवसर सृजित होंगे।
(साभार- पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं