देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि वह एक लीटर इंजन वाले 40,618 वैगनआर वाहन वापस बुला रही है। कंपनी ने कहा कि यह तेल की नली की दिक्कत को ठीक करने के लिये किया जा रहा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 15 नवंबर 2018 से 12 अगस्त 2019 के बीच बने वैगनआर को वापस मंगाने का निर्णय स्वेच्छा से लिया है।
उसने कहा कि वह इन 40,618 वाहनों के ईंधन की नली की जांच करेगी। नली में दिक्कत की आशंका है।
कंपनी ने कहा कि जिन वाहनों में दिक्कत पायी जाएगी उसे नि:शुल्क सही किया जाएगा।
(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं